
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
उठे अघोर जब क्रोध लिए भजन उठे अघोर जब क्रोध लिए, मृत्यु चारों ओर छायेगी, आयेंगे साधु मरघट सजाए, मृत्यु ढोल बजायेगी। साधु हंसें जब काल नाचे,...
वे शिव ही थे जो शिव में लीन थे मैं खोजता था एक अनोखा साधु, राह में मिले मुझे दिन हीन से, मैं सुनता गया जीवन गाथा उनसे, वे शिव ही थे ज...
सांझ सवेरे भोले का मन से जो ध्यान लगाता है सांझ सवेरे भोले का, मन से जो ध्यान लगाता है, शिव ॐ शिव ॐ रटते रटते, पापों से मुक्ति वो पाता है।...
कुछ पल की स्मृतियां आई मुझे जन्म का कारण दिखा कुछ पल की स्मृतियां आई मुझे, जन्म का कारण दिखा, अश्रु निकलने लगे आंखों से, मुझे पुराना जीवन ...
मैं उड़ाता हूं रंग प्रेम के तरंग से अपने सृष्टि सजाता मैं उड़ाता हूं रंग प्रेम के, तरंग से अपने सृष्टि सजाता, प्रेम उड़ाता प्रेम लुटाता, स...
शून्य कहूं अनंत कहूं या प्रेम की भाषा कह दूं शिव तू धड़के भीतर धड़कन में, तेरी गूंज है मेरी सांसों में, कोई रूप तुझे दूं तो क्या रूप दूं, ...
भटक रहा है मन मेरा मन की कौन मीत मन के हारे हार है, मन के जीते जीत, भटक रहा है मन मेरा, मन की कौन मीत, सात घोड़े सूरज के दौड़ते, मन के दौड...
शिव वर पाए पार्वती मंगल गीत सुहाए ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय। शिव वर पाए पार्वती मंगल गीत सुहाए, कैलाश बसे भोले बाबा देव साजे आ...
मेरा भोला शंकर झूमे रे भजन बाजे रे बाजे डमरू रे, कैलाश में डमरू बाजे रे, बाजे रे बाजे डमरू रे, कैलाश में डमरू बाजे रे, बगड़ बम बम बम औघड़ ...
जुड़ रहे हैं तार उर के तुमसे मेरे शंकरा जुड़ रहे हैं तार उर के तुमसे मेरे शंकरा, उड़ रहे संताप सारे जैसे हों कोई हवा, मैं द्वन्द सारे छोड़...
इसमें ना कुछ मेरा भोले सब तेरी माया है मैंने जो कुछ पाया है, चाहे ध्यान चाहे काया है, हो इसमें न कुछ मेरा भोले, सब तेरी माया है। जहां कोई ...
तेरी जटा से बहती गंगा है तेरे माथे पे सजता चन्दा है तेरी जटा से बहती गंगा है, तेरे माथे पे सजता चन्दा है, तेरी महिमा को ना जानता हो, इस धर...
आदिनाथ आदिनाथ शंभू आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू, आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू। जय जय शिव भोले भंडारी, हे आशुतोष हे त्रिपुरारी, पार लगा दो आकर अब...
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही सब ने छोड़ा मुझको शम्भू तू मुझको अपना ले, घर है मेरा तू ही शम्भू अपने दिल में बसा ले, शून्य से मेरे सफर क...
चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार, हिम शिखर के बीच यूं गूंजे जयकार, कण-कण में है बसी कथाएं तेरी महिमा ते...
बोल बम शंभू बम हर हर बम शिव भजन बोल बम शंभू बम, बोल बम बोल बम, शंभू बम शंभू बम, हर हर बम हर हर बम, शिव शिव बम शिव शिव बम। बोल बम बोल बम, श...
गंगा की धार मेरी कावड़ में सजरी बम बम बम बोलो बम बम बम बोलो बम बम बम, बम बम बम बोलो बम बम बम, भोले मेरे गात में भी घाल दियो दम, बम बम बम ब...