Shiv Bhajan Lyrics in Hindi

उठे अघोर जब क्रोध लिए भजन

उठे अघोर जब क्रोध लिए भजन उठे अघोर जब क्रोध लिए, मृत्यु चारों ओर छायेगी, आयेंगे साधु मरघट सजाए, मृत्यु ढोल बजायेगी। साधु हंसें जब काल नाचे,...

Saroj Jangir

वे शिव ही थे जो शिव में लीन थे

वे शिव ही थे जो शिव में लीन थे मैं खोजता था एक अनोखा साधु,   राह में मिले मुझे दिन हीन से,   मैं सुनता गया जीवन गाथा उनसे,   वे शिव ही थे ज...

Saroj Jangir

सांझ सवेरे भोले का मन से जो ध्यान

सांझ सवेरे भोले का मन से जो ध्यान लगाता है सांझ सवेरे भोले का, मन से जो ध्यान लगाता है, शिव ॐ शिव ॐ रटते रटते, पापों से मुक्ति वो पाता है।...

Saroj Jangir

कुछ पल की स्मृतियां आई मुझे जन्म

कुछ पल की स्मृतियां आई मुझे जन्म का कारण दिखा कुछ पल की स्मृतियां आई मुझे, जन्म का कारण दिखा, अश्रु निकलने लगे आंखों से, मुझे पुराना जीवन ...

Saroj Jangir

मैं उड़ाता हूं रंग प्रेम के तरंग

मैं उड़ाता हूं रंग प्रेम के तरंग से अपने सृष्टि सजाता मैं उड़ाता हूं रंग प्रेम के, तरंग से अपने सृष्टि सजाता, प्रेम उड़ाता प्रेम लुटाता, स...

Saroj Jangir

शून्य कहूं अनंत कहूं या प्रेम की भाषा

शून्य कहूं अनंत कहूं या प्रेम की भाषा कह दूं शिव तू धड़के भीतर धड़कन में, तेरी गूंज है मेरी सांसों में, कोई रूप तुझे दूं तो क्या रूप दूं, ...

Saroj Jangir

भटक रहा है मन मेरा मन की कौन मीत

भटक रहा है मन मेरा मन की कौन मीत मन के हारे हार है, मन के जीते जीत, भटक रहा है मन मेरा, मन की कौन मीत, सात घोड़े सूरज के दौड़ते, मन के दौड...

Saroj Jangir

शिव वर पाए पार्वती मंगल गीत सुहाए

शिव वर पाए पार्वती मंगल गीत सुहाए ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय। शिव वर पाए पार्वती मंगल गीत सुहाए, कैलाश बसे भोले बाबा देव साजे आ...

Saroj Jangir

मेरा भोला शंकर झूमे रे भजन

मेरा भोला शंकर झूमे रे भजन बाजे रे बाजे डमरू रे, कैलाश में डमरू बाजे रे, बाजे रे बाजे डमरू रे, कैलाश में डमरू बाजे रे, बगड़ बम बम बम औघड़ ...

Saroj Jangir

जुड़ रहे हैं तार उर के तुमसे मेरे शंकरा

जुड़ रहे हैं तार उर के तुमसे मेरे शंकरा जुड़ रहे हैं तार उर के तुमसे मेरे शंकरा, उड़ रहे संताप सारे जैसे हों कोई हवा, मैं द्वन्द सारे छोड़...

Saroj Jangir

इसमें ना कुछ मेरा भोले सब तेरी माया

इसमें ना कुछ मेरा भोले सब तेरी माया है मैंने जो कुछ पाया है, चाहे ध्यान चाहे काया है, हो इसमें न कुछ मेरा भोले, सब तेरी माया है। जहां कोई ...

Saroj Jangir

तेरी जटा से बहती गंगा है तेरे माथे पे सजता

तेरी जटा से बहती गंगा है तेरे माथे पे सजता चन्दा है तेरी जटा से बहती गंगा है, तेरे माथे पे सजता चन्दा है, तेरी महिमा को ना जानता हो, इस धर...

Saroj Jangir

आदिनाथ आदिनाथ शंभू शिव भजन

आदिनाथ आदिनाथ शंभू आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू, आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू। जय जय शिव भोले भंडारी, हे आशुतोष हे त्रिपुरारी, पार लगा दो आकर अब...

Saroj Jangir

मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही

मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही सब ने छोड़ा मुझको शम्भू तू मुझको अपना ले, घर है मेरा तू ही शम्भू अपने दिल में बसा ले, शून्य से मेरे सफर क...

Saroj Jangir

चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार

चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार, हिम शिखर के बीच यूं गूंजे जयकार, कण-कण में है बसी कथाएं तेरी महिमा ते...

Saroj Jangir

बोल बम शंभू बम हर हर बम भजन

बोल बम शंभू बम हर हर बम शिव भजन बोल बम शंभू बम, बोल बम बोल बम, शंभू बम शंभू बम, हर हर बम हर हर बम, शिव शिव बम शिव शिव बम। बोल बम बोल बम, श...

Saroj Jangir

गंगा की धार मेरी कावड़ में सजरी बम

गंगा की धार मेरी कावड़ में सजरी बम बम बम बोलो बम बम बम बोलो बम बम बम, बम बम बम बोलो बम बम बम, भोले मेरे गात में भी घाल दियो दम, बम बम बम ब...

Saroj Jangir